उत्तराखंड में दीवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी में बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजदूरों फंसने गए। इसको लेकर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द से जल्द टनल खोलने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।
टनल खोलने की हो रही कोशिश
उत्तरकाशी के सिलक्यार पोल गांव बड़कोट में नई बन रही टनल के अंदर काम करते हुए 30 से 35 लोग फंसे हैं। जल्द से जल्द टनल को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुबह काम करते वक्त टनल धंसने लगा था।
पाइपालाइन के जरिए दी जा रही ऑक्सीजन
टनल में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन से ऑक्सीजन दी जा रही है। इस पाइपलाइन के जरिए कंप्रेसर से सुरंग में फंसे मजदूरों तक चने के पैकेट भेजे गए हैं। सुरंग के अंदर यह पाइपलाइन राहत और बचाव कार्यों में काफी मददगार साबित हो रही है। इस पाइपलाइन के जरिए कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने का काम भी किया जा रहा है।
853 करोड़ की लागत से बन रही सुरंग
यह सुरंग करीब 853 करोड़ की लागत से बन रही है। हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डैवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की देखरेख में डबल लेन सुरंग देश की पहली अत्याधुनिक सुरंग न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) से बनाई जा रही है। नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने इसका निर्माण जनवरी, 2019 में शुरू किया था।