ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तरी इराक में एक ईसाई विवाह समारोह के दौरान आग लगने से कम से कम 100 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए। इराक प्रशासन का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि घटना इराक के निनेवेह प्रांत के हमदानिया इलाके की है। यह प्रांत एक ईसाई-बहुल क्षेत्र है जो उत्तरी शहर मोसुल के ठीक बाहर स्थित है, जो देश की राजधानी बगदाद से 335 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है।
आतिशबाजी हो सकती है घटना की वजह
आग लगने की वजह के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आतिशबाजी की वजह से आग लगी। फिलहाल प्रशासन का ये कहना है कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आग में झुलसने वालों में बच्चे भी शामिल
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। घायलों के लिए और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। आग में झुलसने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
अस्पताल में एक घायल महिला ने जानकारी देते हुए बताया की हम वहां डांस करने के लिए जाने वाले थे तभी कुछ जलाया गया जिससे आग लग गई। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि जब जोड़ा डांस करने के लिए तैयार हो रहा था तो आग लग गई। उन्होंने कहा, उन्होंने आतिशबाजी की जिसके कारण सेकंड में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई।
प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी (Mohammed Shayya’ Sabbar Al-Sudani) ने आग लगने की जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा देश के गृह और स्वास्थ्य अधिकारियों को राहत प्रदान करने के लिए कहा है।