ख़बरिस्तान नेटवर्क : कपूरथला के सिविल अस्पताल में बने नशा छुड़ाओ केंद्र से 9 युवक मौका पाकर फरार हो गए। जैसे ही इसका पता वहां पर मौजूद कर्मियों को चला तो अफरा-तफरी वाला माहौल बन गया। सिक्योरिटी गार्ड, स्टाफ और नर्स ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की। इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड ने एक को पकड़ लिया पर बाकी फरार हैं।
मामले की जांच की जा रही है
नशा छुड़ाओ केंद्र की इंचार्ज डॉ. अमन सूद ने बताया कि यहां से 7-8 युवक भागे हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें कहां लापरवाही हुई है। केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड व एक स्टाफ नर्स तैनात होते हैं। यदि स्टाफ की लापरवाही सामने आई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।