खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के गुरदासपुर से एक बहुत दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के गांव मदोवाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 22 साल के युवक अभिषेक की ट्रेन के चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। सुत्रों की मानें तो यह हादसा उस समय हुआ जब अमृतसर से पठानकोट जाने वाली डीएमयू गाड़ी गांव के पास से जा रही थी।
माता-पिता का इकलौटा बेटा था
मृतक युवक का नाम अभिषेक बताया जा रहा है जो कि मदोवाल का ही रहने वाला है। सुत्रों के अनुसार, वह अपने माता-पिता का इकलौता ही बेटा था। हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं रेलवे अधिकारी भुपिंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए शव को गुरदासपुर के अस्पताल में भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद सारे गांव में शौक का माहौल पैदा हो गया है।