कपूरथला शहर के नजदीकी गांव आलमगीर में रहने वाले एक किसान को जान से मारने की धमकी मिली है। किसान को किसी विदेशी नंबर से कॉल आया और व्यक्ति ने धमकी देते हुए 50 लाख रुपय की फिरौती मांगी है जब इस मामले की थाना सदर की पुलिस को पता चला तो उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच भी शुरु कर दी है।
विदेशी नंबर से आई कॉल
सामने आई जानकारी की मानें तो किसान ने थाना सदर कपूरथला की पुलिस को शिकायत में बताया कि वो खेतीबाड़ी करता है। उसको पहले एक विदेशी नंबर से कॉल आई तो उसने नहीं उठाई। इसके बाद फिर उसको उसी नंबर से सुबह 09.25 पर कॉल आई जब उसने कॉल उठाई तो फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे धमकियां देनी शुरु कर दी। धमकियां देते हुए उन्होंने कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है और इस समय वो बठिंडा जेल से बात कर रहा है।
2 दिन के अंदर होगा नुकसान
फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकाते हुए किसान को कहा कि वो जिस भी झगड़े में पड़ा है उससे तुरंत बाहर निकल जाए नहीं तो उसके परिवार का 2 दिनों के अंदर नुकसान हो जाएगा।
मांगी 50 लाख की फिरोती
किसान से 50 लाख की फिरोती की मांग रखी गई और उसके बाद आरोपी ने एक-दूसरे विदेशी फोन नंबर से कॉल करके भी जान से मारने की धमकी दी इसके बाद किसान का पूरा परिवार काफी डर गया है। वहीं थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में अच्छे से जांच की जा रही है। एस.पी. डी सरबजीत राय को भी इस मामले में संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला सुलझाने की पुलिस टीम पूरी मेहनत कर रही है। इस मामले में जितने भी आरोपी शामिल हैं उनको जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।