गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड एक्ट्रैस रश्मिका मंधाना का जन्मदिन
कुआं साफ करने उतरे 8 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खंडवा के कोंडावत गांव में गणगौर पर्व की खुशियां लोगों की मौत के बाद मातम में बदल गई। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में फर्जी महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार
अमृतसर में पुलिस ने एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। महिला खुद को इंस्पेक्टर बता कर अधिकारियों को ब्लैकमेल करती थी। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में शोभायात्रा के कारण ये रास्ते रहेंगे बंद
जालंधर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट में बदलाव किया है। पढ़ें पूरी खबर
PSEB ने जारी किया 8वीं का रिजल्ट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम दोपहर 3.30 बजे घोषित किया गया। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में गार्ड की राइफल से चली गोली
कपूरथला में आज सुबह एक एएसआई की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक एएसआई नरिंदरजीत सिंह पुलिस लाइन में तैनात था और फिलहाल मेडिकल लीव पर चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर
SC ने पटाखे बनाने, बेचने और स्टोर करने पर लगाया बैन
दिल्ली में पटाखे बनाने, बेचने और स्टोर करने पर लगे बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बैंच ने यह फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 10 April को बंद रहेंगी ये दुकानें
पंजाब के संगरूर में 10 अप्रैल को मीट, मछली और अंडों की दुकानों, रेहड़ियों, नॉन-वेज होटलों, ढाबों और अहातों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में बदला स्कूलों का समय
हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यह फैसला सरकार ने दुर्गाष्टमी के कारण लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अभी ओर पड़ेगी गर्मी
पंजाब में गर्मी बढ़नी शुरु हो गई है। कई जिलों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते लू चलने की संभावना भी जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में चलती कार बनी आग का गोला
दिल्ली में रिंग रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
5 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा पुनर्वसु नक्षत्र और अतिगंदा योग के संयोग में होगी। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59 -12:48 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 10:51 - 12:24 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में संचार करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे, तो इसके लिए आप अच्छा धन लगाएंगे। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस को विदेश लेकर जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप अपने खानपान पर थोड़ा नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्याएं बढ़ेंगी। आपको सोच समझकर कामों को करना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपने यदि किसी नौकरी के लिए अप्लाई किया था, तो उसके लिए वहां से आपको कोई ऑफर आ सकता है। आज आप काम अधिक रहने के कारण शारीरिक थकान महसूस करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा। आपको कोई काम जल्दबाजी में नहीं करना है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको धैर्य व साहस से काम लेने की आवश्यकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। पारिवारिक जीवन में यदि कुछ समस्याएं चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको धैर्य व साहस से काम लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर काम करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में एकता बनी रहेगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने आर्थिक मामलों को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें। जीवनसाथी से संबंधों में यदि कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप आसानी से उतार सकेंगे। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। आप अपने काम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आप अपने शांत स्वभाव से अपनी समस्याओं को भी आसानी से सुलझाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी उन्नति मिलेगी। आपको अपने दिनचर्या में योग व व्यायाम पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने व्यवसाय के किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको चिंताएं भी अधिक रहेंगी, क्योंकि आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें। परिवार के सदस्यों के मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।