ख़बरिस्तान नेटवर्क कपूरथला में आज सुबह एक एएसआई की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक एएसआई नरिंदरजीत सिंह पुलिस लाइन में तैनात था और फिलहाल मेडिकल लीव पर चल रहा था । आज सुबह करीब 10:30 बजे प्रशासनिक कांप्लेक्स के नजदीक बने ईवीएम वेयर हाउस में गया और वहां मौजूद गार्ड की राइफल से अचानक गोली चल गई। जिससे नरिंदरजीत सिंह की मौत हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच फिलहाल थाना सदर पुलिस कर रही है। एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बेटा - बेटी कनाडा में रहते
मृतक एएसआई के भाई राजविंदर सिंह ने बताया कि नरिंदरजीत सिंह को एक बेटा और एक बेटी है, जो कनाडा में रहते है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बेटी परिवार से मिलने के लिए आई हुई थी।