ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में पुलिस ने एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। महिला खुद को इंस्पेक्टर बता कर अधिकारियों को ब्लैकमेल करती थी। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला की पहचान रणजीत कौर के रूप में हुई है और उसके पास से पुलिस का आईडी कार्ड भी मिला है।
अधिकारियों को करती थी Blackmail
जानकारी के मुताबिक पुलिस को DC दफ्तर के किसी उच्च अधिकारी ने महिला की शिकायत दी थी। अधिकारी ने बताया कि महिला काफी समय से खुद को पुलिसकर्मी बताकर दूसरे अधिकारियों पर दबाव बना रही थी और ब्लैकमेल करने की कोशिश करती थी। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो इस घटना का पता चला।
पूछताछ में हुए कई खुलासे
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला के पास कई फर्जी आईडी कार्ड हैं जिसके जरिए वह लोगों को ब्लैकमेल करती थी। वह पहले भी कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ ठगी कर चुकी है। फिलाहाल मामले की कार्रवाई की जा रही है।