ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली में रिंग रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। कार देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आई तक तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।
सड़क पर अफरा-तफरी मची
यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है, जब कैब एम्स से लाजपत नगर की ओर जा रही थी। कार के बोनट से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही आग तेजी से फैल गई। कुछ ही पलों में पूरी कार लपटों में घिर गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
कार पूरी तरह जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम जबतक आग बुझाने के लिए पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। आग लगने का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही।