ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम दोपहर 3.30 बजे घोषित किया गया। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 8वीं की परीक्षा 19 फरवरी से 7 मार्च, 2025 के बीच आयोजित कराई थी। इस साल करीब 3 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले साल भी 2.91 लाख बच्चे 8वीं बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
टॉपरों की लिस्ट
1: पुनीत वर्मा (100 प्रतिशत अंक)
2: नवजोत कौर (100 प्रतिशत)
3: नवजोत कौर (99.83 प्रतिशत)
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1 रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलने पर आपको 8वीं रिजल्ट लिंक का दिखेगा।
4. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्टूडेंट्स की डिटेल्स मांगी जाएगी।
5. यहां आपके डिटेल भरकर सबमिट करना है।
6. ऐसा करते ही रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
रीचेकिंग करा सकेंगे
बता दें कि जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, उनके पास पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का विकल्प है। दोबारा जांच करने का शुल्क 1,000 रुपये (प्रति शीट) है। इसके अतिरिक्त छात्र 500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देकर अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को देखने का विकल्प चुन सकते हैं।
पिछले साल लवप्रीत कौर ने किया था टॉप
पिछले साल मानसा की लवप्रीत कौर ने आठवीं कक्षा में टॉप किया था। उन्हें 600 में से 600 अंक मिले थे। 356 बच्चों की मेरिट में सिर्फ 46 लड़के थे।