खबरिस्तान नेटवर्क: हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यह फैसला सरकार ने दुर्गाष्टमी के कारण लिया है। ऐसे में अब 5 अप्रैल को हरियाणा के सारे सरकारी स्कूल 2 घंटे की देरी से लगेंगे। वैसे तो आम दिनों में स्कूल सुबह 08 बजे से लेकर 2.30 बजे तक लगते थे लेकिन अब शनिवार को स्कूल 10 बजे से लेकर 2.30 बजे तक लगेंगे।
.jpeg)
जिला शिक्षा अधिकारियों ने जारी किया पत्र
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला के सहायक निदेशक ने प्रदेश के सारे जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया। इसमें आदेश भी दिए हैं कि 5 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी वाले दिन सभी राजकीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा। यह स्कूल बच्चों और टीचर्स के लिए एक जैसा ही होगा।
दूसरे शिफ्ट का नहीं बदला समय
डीईओ और डीईईओ को यह निर्देश भी दे दिए गए हैं कि वो अपने अधीनस्थ स्कूलों में यह जानकारी दें और इसका सख्ती से पालन करें। अपने स्तर पर स्कूलों के समय में कोई बदलाव न हो। दो शिफ्टों वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12: 30 तक होगा और वहीं दूसरी शिफ्ट का समय बाकी दिनों जैसा ही होगा। उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।