पंजाब में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है। वही अब फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला सहित 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इसके साथ ही अब तक 1018 गांव प्रभावित हो चुके हैं। कई इलाकों में घरों से लेकर खेतों तक पानी भर गया है, जिससे फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर आजू ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
नदी का जलस्तर बढ़ने से धुस्सी बांध टूटा
वही गुरदासपुर के घोनेवाले इलाके में रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से धुस्सी बांध टूट गया। इसके चलते पानी 15 किलोमीटर दूर अजनाला शहर तक पहुंच गया, जिससे 80 गांव पानी में डूब गए हैं।मौसम विभाग ने सुबह पौने 12 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। सुल्तानपुर लोधी में काली बेई खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ा
ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे कपूरथला, होशियारपुर और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कपूरथला के डीसी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।