ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुजरात के सूरत में चोरों ने एक बड़ी डायमंड कंपनी में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के हीरे और कैश लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोरों ने जाते-जाते वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जब कंपनी के कर्मचारी सुबह पहुंचे तब उन्हें इस घटना का पता चला।
3 दिन से बंद थी मार्किट
चोरों ने डीके एंड संस डायमंड कंपनी को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने 15 अगस्त, जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी का फायदा उठाया। क्योंकि लगातार तीन छुट्टियों के कारण मार्किट पूरी तरह से बंद थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और हीरे और कैश लेकर फरार हो गए।
गैस कटर से काटी तिजोरी
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को डायमंड कंपनी के मालिक देवेंद्र चौधरी कंपनी बंद करके चले गए थे। जब वह सुबह पहुंचे तो उन्हें इस घटना का पता चला। चोरों ने तिजोरी को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया। तिजोरी में करीब 20 करोड़ रुपए के हीरे रखे हुए थे।