गुजरात में भारी बारिश होने के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। गर्मी में बारिश राहत देने के बजाय कहर बनकर बरस रही है। जिस वजह से सड़क परिवहन के अलावा रेल यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्ड कर दिया गया है। घर से निकलने से पहले एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट देखकर निकलें।
यह ट्रेनें हुई रद्द
1- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड एक्सप्रेस
2- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09182 छोटा उदेपुर-प्रतापनगर पैसेंजर
3- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09355 प्रतापनगर- छोटा उदेपुर डेमू
4- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09170 अलीराजपुर-प्रतापनगर पैसेंजर
5- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09108 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू
6- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09109 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू
7- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09110 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू
8- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09113 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू
9- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09114 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू
10- 19103 रतलाम-कोटा मेमू
11- 19109 कोटा-मथुरा मेमू
12- 09161 वलसाड - वडोदरा एक्सप्रेस स्पेशल
13- 09162 वलसाड - वडोदरा एक्सप्रेस स्पेशल
14- 22953 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद गुजरात एसएफ एक्सप्रेस
15- 09079 सूरत - वडोदरा मेमू स्पेशल
16- 09155 सूरत - वडोदरा मेमू स्पेशल
17- 19033 वलसाड - अहमदाबाद गुजरात महारानी
18- 20959 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एसएफ एक्सप्रेस
19- 12929 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी एसएफ एक्स
20- 09299 भरूच - आनंद मेमू स्पेशल दिनांक 29.08.2024
कौन सी ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस को गोधरा-वडोदरा-गेरातपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया। 20823 पुरी-अजमेर एसएफ एक्सप्रेस को पालधी-भुसावल-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चंदेरिया के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
गुजरात में भारी बारिश से बाढ़
आपको बता दें कि गुजरात में भारी बारिश होने के चलते लगभग 15 लोगों की जान चुकी है। राज्य के कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है। प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 अगस्त को भी कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है।
बारिश का रेड अलर्ट जारी
उत्तर गुजरात के जिलों के अलावा सभी जगह पर बारिश को रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, दोहाद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच और नर्मदा का नाम शामिल हैं।
15000 हजार लोगों को निकाला गया
प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाकर 15,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है जबकि 300 से ज्यादा लोगों को बचाने का काम किया है। गांधीनगर, खेड़ा और वडोदरा जिले में दीवार गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आणंद जिले में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति और बारिश के पानी में डूबने से दो अन्य लोगों की जान चली गई।