ख़बरिस्तान नेटवर्क : अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत याचिका मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी है। गौरतलब है कि ज़मानत याचिका पर कई बार सुनवाई हुई लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका, लेकिन आज कोर्ट ने ज़मानत याचिका खारिज कर दी।
याचिका खारिज होने के बाद मजीठिया के वकील ने कहा कि वह मोहाली कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे। वह अब जमानत याचिका के लिए हाईकोर्ट का रुख करेंगे। वहां पर जमानत याचिका को दायर करेंगे।
बता दें कि मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल बिक्रम सिंह मजीठिया न्यायिक हिरासत में नाभा जेल में बंद हैं।