पराली जलाने के रोक पर सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को बनाए रखने के लिए स्पैशल डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला को नियुक्त किया गया है। पंजाब में पराली जलाने के पिछले दो महीनों में 30 हजार से उपर चले गए है।
अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और यदि पराली जलाने का कोई भी मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पराली जलाने के विरुद्ध कार्रवाई की निगरानी के लिए स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला को पुलिस नोडल अफसर नियुक्त किया है।
2 महीनों में 30 हजार की आंकड़ा पार
पिछले दो महीनों के दौरान पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 30,000 का आंकड़ा पार कर गई हैं, जबकि बुधवार(15 नवंबर) को राज्य में पराली जलाने की 2,544 ताजा घटनाएं दर्ज की गईं।
एक दिन में 2 हजार पराली जलाने के मामले
बुधवार(15 नवंबर) को पंजाब में पराली जलाने की 2,544 घटनाएं दर्ज की गईं, जिन्हें मिलाकर 15 सितंबर से अब तक कुल 30,661 मामले आ चुकी हैं। दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 401 दर्ज किया गया।