ख़बरिस्तान नेटवर्क, गुजरात : कच्छ के समुद्र तट से 80 किलो कोकीन जब्त की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपये है। पुलिस को पहले से ही तस्करी की जानकारी थी। पुलिस ने घेराबंदी बढ़ाई तो तस्कर कोकीन छोड़कर मौके से भाग निकले। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
कच्छ पूर्व डिवीजन के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने कहा कि तस्करों को पुलिस के आने की खबर मिल गई। जिसके बाद वे कोकीन छोड़कर भाग गए। प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलोग्राम है और इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 800 करोड़ रुपये है।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी का कहना है कि आज गांधीधाम पुलिस ने 80 किलो कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। मैं इस सफलता के लिए डीजीपी और गांधीधाम पुलिस को बधाई देता हूं।