गुजरात में रविवार बैमौसम हुई मूसलाधार बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं कई इलाकों में बिजली गिरने के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इस भारी बारिश का सबसे ज़्यादा असर गुजरात के अमरेली, पंचमहल, खेड़ा, सुरेन्द्रनगर, मेहसाणा, बोटाड, सबरकांठा, सूरत और अहमदाबाद ज़िलों में पड़ा है। इस मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह नदियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग (weather department) के अनुसार आज भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
अब तक 18 लोगों की मौत
अभी तक बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हुई है। बनासकांठा में 2, तापी में 2, सूरत में 2, भरूच में 2, द्वारका में 1, पंचमहल में 1, सुरेंद्रनगर में 1, अमरेली में 1, मेहसाणा में 1, अहमदाबाद ग्रामीण में 1, साबरकांठा में 1, बोटाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ हीमेहसाणा के विजापुर और सूरत में पेड़ गिरने से एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
अमित शाह ने जताया दुख
गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार रात एक्स पर लिखा, गुजरात के अलग अलग शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे काफ़ी गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।