गुजरात के वडोदरा में एक प्राइवेट स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान क्लासरूम की साइड की दीवार गिर गई। जिसमें करीब 6 बच्चे डेस्क समेत फर्स्ट फ्लोर से सीधे नीचे जा गिरे और घायल हो गए। वहीं दीवार गिरने से ये पूरी घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लंच ब्रेक के दौरान हुआ हादसा
रिपोर्ट के मुताबिक, वडोदरा के वाघोडिया इलाके में स्थित श्री नारायण विद्यालय में शुक्रवार को दोपहर के समय लंच ब्रेक चल रहा था। इस बीच क्लासरूम की एक दीवार अचानक गिर गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मलबे को हटाया
इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वडोदरा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है। स्कूल की खसता थी तो यहां पढ़ाई कैसे चल रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। प्रिंसिपल रूपल शाह ने कहा एक तेज आवाज आई, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। एक स्टूडेंट के सिर में चोट लगी है। हमने तुरंत सभी स्टूडेंट्स को बचा लिया।
स्कूल की इमारत है कमजोर
स्थानीय निवासी संस्कृति पांड्या ने बताया, स्कूल की इमारत 14-15 साल पुरानी है। मेरे पिता भी कई बच्चों को अस्पताल ले गए। स्कूल प्रशासन को पता है कि इमारत कमजोर है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उप अग्निशमन अधिकारी विनोद मोहिते ने बताया, हमें स्कूल से दीवार गिरने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे। 7वीं क्लास के स्टूडेंट्स को मामूली चोटें आईं। मलबे में स्टूडेंट्स की 10-12 साइकिलें दब गई थी, जिन्हें हमने हटा दिया
स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट 1 महीने पहले ही मिला
इस स्कूल में 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। शुक्रवार को दीवार गिरने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी। स्कूल को स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट एक महीने पहले ही दे दिया गया था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।