ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुजरात के अमरेली में प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बता दें कि प्लेन के क्रैश होने पर बड़ा धमाका हुआ और प्लेन में आग लग गई। जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
पायलट की हुई मौत
प्लेन में बैठे पायलट की मौत हो गई है। उसकी पहचान अनिकेत महाजन के रूप में हुई है। इसके साथ ही एक गंभीर रूप से घायल है जिसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि ये प्लेन एक निजी कंपनी DGCA द्वारा एप्रूव्ड विजन फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की थी। इस इंस्टीट्यूट में प्लेन को पायलटों की ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। जो प्लेन क्रैश हुआ वह Tecnam P2008 था, जो इसी इंस्टीट्यूट का था।
पांचवीं बार में हुआ हादसा
DYSP चिराग देसाई ने बताया कि अमरेली में इंस्टीट्यूट इंजन वाले विमानों के जरिए ट्रेनिंग देता है। आज ट्रेनिंग के दौरान अनिकेत महाजन प्लेन को चल रहे थे। वो पहले ही चार बार अपनी उड़ान भर के लेंड कर चुके थे। मगर पांचवी बार जब उड़ान भरी तो ये हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लेन क्रैश हुआ इसके बाद इसमें आग लग गई। इस हादसे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। फिर लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। लोगों ने भी आग को बुझाने की पूरी कोशिश की।