गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रसवे पर भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 10 लोगों मौत हो गई। नडियाद के पास एक मारुति अर्टिगा टैंकर के पीछे से टकरा गई। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलक झपकते ही टैंकर के पीछे जा घुसी और लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया। एक्सप्रेसवे पर यह हादसा रामनवमी के मौके पर तब हुआ जब छुट्टी के चलते एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या काफी कम थी। इससे पहले भी एक्सप्रेसवे पर बड़े हादसे हो चुके हैं।
माना जा रहा है कि बहुत ज्यादा गति के कारण ही ड्राइवर कार पर कंट्रोल नहीं कर पाया और आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगते ही गंभीर चोट के कारण 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जिनसे घायलों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई।