गुड मॉर्निंग जी।
अब टोल प्लाजा पर देना ही पड़ेगा Tax
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फ्री-फ्लो पॉलिसी को खत्म कर दिया है। टोल प्लाजा पर अगर कोई गाड़ी क्रॉस होने में 10 सेकंड से ज्यादा का समय लेती थी तो उसको टोल टैक्स नहीं देना होता था। पढ़ें पूरी खबर
पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 4 घायल
महारष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें चार लोगों की घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में 5 बदमाशों का ज्वेलरी शॉप में तांडव
राजस्थान में ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसकर 5 बदमाशों ने फायरिंग व मारपीट की। बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारियों और मालिक पर गोलियां चलाई। जिसमें मालिक की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर NRI फायरिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अमृतसर में NRI फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पहली पत्नी के परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर
पटियाला के DC और SSP को हाईकोर्ट का नोटिस
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पटियाला के DC और SSP समेत रेवेन्य ऑफिसर्स को नोटिस भेजा है। यह नोटिस राजपुरा में 40 करोड़ रुपए की पंचायती जमीन की अवैध बिक्री को लेकर भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर
100 फुट गहरी खाई में गिरी जालंधर के युवकों की कार
मणिमहेश जा रहे जालंधर के युवकों की गाड़ी 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़ें पूरी खबर
कोलकाता में हुआ Famous Actress पर हमला
बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर बाइकसवार ने हमला कर दिया। हमला होने पर एक्ट्रेस ने तुरंत फेसबुक पर लाइव जाकर घटना की जानकारी दी और मदद मांगी। पढ़ें पूरी खबर
इस दिन लगने जा रहा साल का दूसरा चंद्रग्रहण
इस साल 2024 का दूसरा चंद्रग्रहण 18 सितंबर को लगने जा रहा है। यह चंद्रग्रहण भारतीयनुसार सुबह 7 बजकर 43 मिनट पर शुरू होकर 8 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगा। पढ़ें पूरी खबर
Amritsar में घर में घुसकर NRI युवक पर फायरिंग
अमृतसर से दुखद खबर सामने आई है। यहां अमृतसर-जालंधर जी.टी. सड़क किनारे बसे कस्बे दबुर्जी में अमेरिका से आए एक युवक को गोली मार दी । पढ़ें पूरी खबर
असम में लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी की मौ'त
असम के नगांव में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है। आरोपी ने पुलिस कस्टडी से बचकर भागने की कोशिश की और तालाब में छलांग लगा दी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
25 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर भरणी योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:48 मिनट तक रहेगा। राहुकाल शाम 17:10-18:46 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप आज कार्यों के साथ-साथ सदस्यों की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। आपके मन में शांति रहेगी क्योंकि आप पूजा पाठ में लगे रहेंगे। आपको यदि किसी की कोई बात बुरी लगेगी तो भी आप उससे कुछ नहीं कहेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से खुशी होगी। राजनीति में कदम बढ़ा रहे लोगों के कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। माता जी को कोई पैरों से संबंधित समस्या हो तो आप उसमें किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप जोश से भरपूर रहेंगे। कामों को लेकर आप योजना बनाएंगे। यदि आप नौकरी में कार्य करते हैं, तो आपको आपके बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपको सोच समझकर कामों को करना होगा। जल्दबाजी में यदि आप कोई निर्णय लेंगे, तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप किसी नए काम की खरीदारी करने की सोच सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपके घर कोई भजन-कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है। आप अपने काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़ें।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलने से खुशी होगी। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिल सकते हैं। आप यदि किसी को धन उधार दें, तो उसमें पूरी लिखा पढ़ी करके दें, नहीं तो आपके उस धन के डूबने की संभावना है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप भगवान की भक्ति में लीन रहेंगे, जिसे देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं। यदि वह नाराज हो, तो उन्हें मनाने की कोशिश करें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी के कहने में आकर वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपकी मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण आप किसी स्थान पर जाना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे आपको यदि कमजोरी या थकान थी, वह भी दूर होगी। धार्मिक कार्यों में आपका खूब मन लगेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ मिलकर किसी पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। परिवार में यदि कोई वाद विवाद लंबे समय से पैर पसारे हुआ था, तो वह दूर हो सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आप बिजनेस में अत्यधिक मात्रा में ध्यान लगा सकते हैं, जो आपको अच्छा लाभ देगा।