राजस्थान में ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसकर 5 बदमाशों ने फायरिंग व मारपीट की। बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारियों और मालिक पर गोलियां चलाई। जिसमें मालिक की मौत हो गई है। ये घटना खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी की सेंट्रल मार्केट की है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जहां बदमाशों ने जमकर फायरिंग की और तोड़फोड़ की।
सारी ज्वेलरी लूट हुए फरार
जानकारी के मुताबिक, कमलेश ज्वेलर्स में रखी सारी ज्वेलरी को बैग में भर कर बदमाश अपने साथ लेकर फरार हो गए। वहीं, बाहर भागते समय बदमाशों ने फायरिंग की जिससे गार्ड और जवेलर्स के मालिक कमलेश सोनी समेत एक अन्य को गोली लग गई।
घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इलाज के दौरान ज्वेलर्स के मालिक कमलेश सोनी की मौत हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाशों को कुछ ही मिनट का समय लगता है। घटना शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है।
स्विफ्ट कार में आए थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, बदमाश एक स्विफ्ट कार में आए थे। दुकान के पास पहुंचते ही बदमाशों ने बाहर 3 राउंड फायर किया। इसके बाद दुकानदारों को पिस्तौल दिखाई और दुकान में रखे गहने लूटने लगे। वहीं दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीटी की और इसके बाद फायरिंग करते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए।
बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का किया गठन
घटना के बाद एसपी भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रीय खुद मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लूट के बाद भागते समय की तीन राउंड फायरिंग
घायल कर्मचारी ब्रजमोहन ने बताया की 7:30 के करीब दुकान में चार लोग अंदर घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद भागते समय बदमाशों ने तीन राउंड फायर भी किया है। जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है।