जालंधर में दो दिन पहले वाईन शॉप पर लाखों रुपए की लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी है। घायल आरोपी की सूचना पर पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि - दो दिन पहले 66 फुटी रोड पर वाइन शॉप में पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। CIA स्टाफ ने उक्त आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की तो उक्त आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक आरोपी के पैर पर गोली लग गई। आरोपी से 1 पिस्टल, 32 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। DCP हरविंदर सिंह विर्क, एडीसीपी-2 भूपिंदर सिंह, एडीसीपी इनवेस्टिगेशन परमजीत की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के ईंचार्ज हरजिंदर ने इस आप्रेशन को अंजाम दिया।
वाईन शॉप पर लूट को दिया था अंजाम
कमिश्नर चहल ने बताया कि 28 अक्टूबर को नकाबपोश 2 आरोपी शराब की दुकान में घुसे। एक ने दुकानदार से विस्की का रेट पूछा और दूसरे ने पिस्तौल निकाल ली। आरोपियों ने दुकानदार को डराकर उसकी तिजोरी से पैसे निकाले और शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए।
जिसके बाद CIA स्टाफ की स्पेशल टीमों को तैनात किया गया। इस दौरान आरोपियों को पुलिस ने ट्रेस किया, जिसके बाद पुलिस गुरमेहर कालोनी पहुंची। जहां उन्हें दशमेश नगर की ओर से स्वर्ण सिंह बाइक पर भार्गव कैंप की ओर आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने दूसरे साथी को भी किया काबू
CIA स्टाफ ने उसे रुकने का ईशारा किया। लेकिन स्वर्ण सिंह ने बाइक पीछे की ओर घुमा ली और गिर गया। स्वर्ण ने पिस्तौल निकाल ली और गोली चला दी। दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें एक गोली स्वर्ण सिंह को लग गई। उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया। पूछताछ के दौरान उसने दूसरे साथी के बारे में बताया। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।