बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर बाइकसवार ने हमला कर दिया। हमला होने पर एक्ट्रेस ने तुरंत फेसबुक पर लाइव जाकर घटना की जानकारी दी और मदद मांगी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार ने पायल मुखर्जी की कार के शीशे को मुक्का मारकर तोड़ दिया और उन पर हमला करने की कोशिश की।
लाइव स्ट्रीमिंग पर रोते हुए मांगी मदद
यह घटना शुक्रवार शाम को साउथ कोलकाता के सदर्न एवेन्यू में हुई। घटना के दौरान बंगाली एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की और पूरी घटना बताई। साथ में लाइव में अपनी कार के टूटे हुए शीशे दिखाते हुए एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोईं। उन्होंने लाइव आकर सवाल किया है कि कोलकाता की सड़कों पर महिला सुरक्षा कहां है।
पुलिस ने किया बाइकसवार को गिरफ्तार
लाइव में एक्ट्रेस ने बताया कि बाइकसवार उनका पीछा करते हुए उनके कार के शीशे खोलने को कह रहे थे, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उसने मुक्का मारकर शीशे तोड़ दिए। वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस के लाइव आने के बाद कोलकाता पुलिस को टैग कर मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद जोधपुर पार्क इलाके के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उस बाइकसवार को गिरफ्तार कर लिया।
कार का शीशा तोड़ गाली-गलौच की
घटना के बाद, एक्ट्रेस ने टॉलीगंज पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी सवार एम.आई. अरासन (39) जो कि कोलकाता के कमांड अस्पताल में एक जूनियर कमीशन अधिकारी है, उन्हें धमकाया, उनकी कार का शीशा तोड़ दिया और गाली-गलौच की।
आरोपी ने कही यह बात
मीडिया रेपोर्ट के अनुसार जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि एक्ट्रेस ने उसकी बाइक को टक्कर मारी थी। जब उसने एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने कार नहीं रोकी। जिसके बाद उसने शीशे पर हाथ मारा, जिससे कार का शीशा टूट गया।
बंगाली के साथ साथ साउथ की फिल्मों में भी कर चुकी कम
बता दें कि पायल बंगाली फिल्मों के साथ साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह द सीवेज ऑफ रोबिन हुड, गिरगिट, श्रीरंगपुरम, चोल कंतुल और माइकल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने संजय मिश्रा के साथ हिंदी फिल्म 'वो तीन दिन' में भी काम किया है।