इराक से बीजिंग जा रही इराकी एयरवेज की फ्लाइट की पंश्चिम बंगाल की राधानी कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई थी। बताया जा रहा है कि फलाइट में 100 यात्री और 15 क्रू मेंबर्स सवार थे।
जानाकारी के मुताबित, 100 यात्रियों से भरा प्लेन चीन की राजधानी बीजिंग की तरफ जा रहा था। प्लेन 1 घंटे के अंदर बीजिंग में लैंड करने वाला था। मगर इससे पहले ही प्लेन में मौजूद एक यात्री की हालत खराब हो गई। ऐसे में ना चाहते हुए भी पायलट को प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सुबह 10:18 बजे फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारी गई।
व्यक्ति को तुरंत दिया गया इलाज
लैंडिंग के तुरंत बाद समीर अहमद को हवाई अड्डे के स्वास्थ्य संगठन (APHO) की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। समीर के साथ उनके परिजन भी विमान से उतरे।
97 पैसेंजर्स के साथ उड़ा विमान
फ्लाइट में 100 पैसेंजर्स और 15 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। कोलकाता एयरपोर्ट पर समीर और उनके परिजनों को उतारा गया। इसके बाद 97 पैसेंजर्स के साथ 1:50 बजे फ्लाइट ने दोबारा बीजिंग के लिए उड़ान भरी।