मणिमहेश जा रहे जालंधर के युवकों की गाड़ी 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। बीते दिन भी दिल्ली के एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान विक्रम मल्होत्रा के रूप में हुई।
45 साल के युवक की हुई मौत
इस हादसे में मृतक की पहचान 45 साल के संदीप कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान करन 36 ,राहुल 32 और संदीप 40 सभी निवासी फिल्लौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
100 फीट गहरी खाई गिरी कार
जानकारी के अनुसार चारों युवक मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे कि रास्ते में गाड़ी एकदम से अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
11 सितंबर को खत्म होगी यात्रा
मणिमहेश की यात्रा आधिकारिक रूप से 26 अगस्त से शुरू हो रही है। धार्मिक यात्रा में छोटा शाही स्नान का शुभ मुहूर्त इस बार 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह 3:40 बजे शुरू होगा, जो देर रात 2:20 बजे तक चलेगा। इस दौरान हजारों शिव भक्त डल में डुबकी लगाएंगे। वहीं, शाही स्नान राधा अष्टमी के अवसर पर यानी 11 सितंबर को होगा।
हेली टैक्सी सेवा भी की गई शुरू
इस बार इस यात्रा के दौरान हेली टैक्सी सेवा भी शुरू की गई है। वहीं रेस्क्यू करने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है। वहीं अलग-अलग जगहों पर पर्वतरोहियों और राहत शिविर भी बनाए गए हैं।