अमृतसर में NRI फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पहली पत्नी के परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमृतसर के कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखचैन अमृतसर के दबुर्जी इलाके का रहने वाला है, दो लोग उसकी कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में पूछने के बहाने उसके घर में घुसे और फिर उस पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुखचैन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुल तीन लोग घर पर पहुंचे और उनमें से दो ने सुखचैन पर गोलियां चला दीं। फिलहाल 5 लोगों को राउंडअप किया है।
जानें पूरा मामला
सुखचैन सिंह जिम जाने से पहले सुबह 7.05 बजे ब्रश कर रहे थे तभी दो युवक बाइक पर आए और घर में दाखिल हो गए। घर के अंदर आते ही आरोपी उनकी मर्सिडिज कार के कागज दिखाने की मांग करने लगे। जब सुखचैन ने इसका विरोध किया तो आरोपी हथियार दिखाकर सुखचैन सिंह को अंदर की तरफ ले गए। आरोपियों ने पिस्टल से 3 फायर कर दिए। जिनमें से 1 गोलियां सुखचैन सिंह को लगी। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा भी हमलावार के आगे हाथ जोड़ रहा है।
पहली पत्नी ने किया सुसाइड
वहीं वहीं सुखचैन की पत्नी ने बताया कि जब हथियार अटक गया तो आरोपी घर से फरार हो गए। साथ ही बताया कि वे उनकी दूसरी पत्नी हैं और उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था। मृतक पत्नी के मायका पक्ष की तरफ से FIR भी करवाई गई थी और मामला कोर्ट में चला था। उनके दो बच्चे हैं, जो सुखचैन के साथ ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि तकरीबन 5 महीने पहले उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी।
मां-बच्चे हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे
जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग मां समेत 5 लोग थे। छोटे बच्चे अपने पिता को छोड़ने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे। तीन गोलियां लगने के बाद जब हथियार फंस गया तो आरोपी घर से भाग गए।
फायरिंग मामले में कुलदीप सिंह धालीवाल का बड़ा बयान
अब इस मामले में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री धालीवाल ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस की ओर से गहन जांच की जा रही है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमले के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सुखबीर सिंह बादल ने कही यह बात
सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है, पंजाब के मौजूदा हालात देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है, आज सुबह श्री अमृतसर साहिब के दबुर्जी में एनआरआई सुखचैन सिन के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मां अपने बेटे को बचाने के लिए और मासूम बच्चा अपने पिता को बचाने के लिए हाथ जोड़ रहा थे ।