Jalandhar News: कनाडा निवासी निर्मल कौर ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर उस मारने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। मृतक की मां निर्मल कौर ने बताया उनका गांव बिलगां के पास मोखेवाल में है। उनकी बेटी राजदीप कौर की शादी मनजिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी सुल्तानपुर के साथ 9 साल पहले हुई थी। जिसके बाद वह अमेरिका चले गए और उन्हें एक बेटा भी है।
निर्मल कौर ने कहा कि उन्हें 19 जनवरी 2024 को दामाद मनजिंदर का फोन आया कि राजदीप कौर मेर से बातचीत नहीं कर रही है और ठीक नहीं है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। जबकि 12 जनवरी 2024 को बेटी के साथ उनकी बात हुई थी तो उसने बताया कि वह परिवार के साथ इंडिया शादी में आई है। लेकिन कोई भी शादी बेटी के ससुराल में नहीं थी।
बेटी ठीक नहीं थी और उसे अस्पताल भी दाखिल नहीं करवाया था। जब बेटी से मिलने के लिए सुल्तानपुर गई तो पता चला की बेटी की मौत हो चुकी है और बेटी के ससुर, पति और मां ने पोस्टमार्टम भी करवा दिया है।
मौत की वजह पूछने पर किया टालमटोल
निर्मल कौर ने कहा कि जब बेटी के ससुराल वालों से पूछा की बेटी की मौत कैसे हुई है तो टालमटोल करने लगे। आरोप लगाते हुए निर्मल कौर ने कहा कि बेटी को दामाद, ससुर और उसकी सास ने ही मारा है। पोस्टमार्टम के बाद बेटी की लाश उन्हें सौंपी जाए और बेटी को इंसाफ दिया जाए। पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बेटी के ससुराल वालों पर हर हालत में कारवाई होनी चाहिए।