अमृतसर से दुखद खबर सामने आई है। यहां अमृतसर-जालंधर जी.टी. सड़क किनारे बसे कस्बे दबुर्जी में अमेरिका से आए एक युवक को गोली मार दी । जानकारी अनुसार करीब दो युवक घर में घुसे और परिवार के सामने गोलियां मार दी। फिलहाल पीड़ित घायल है और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे दोबुर्जी में सुखचैन सिंह के घर पर दो व्यक्ति आए, जिन्होंने सुखचैन को 3 गोलियां मारीं और फरार हो गए। युवक रिंकू को गंभीर हालत में अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपियों ने पिस्टल से किए 3 फायर
सुखचैन सिंह जिम जाने से पहले ब्रश कर रहे था तभी दो युवक बाइक पर आए और घर में दाखिल हो गए। घर के अंदर आते ही आरोपी उनकी मर्सिडिज कार के कागज दिखाने की मांग करने लगे। जब सुखचैन ने इसका विरोध किया तो आरोपी हथियार दिखाकर सुखचैन सिंह को अंदर की तरफ ले गए। आरोपियों ने पिस्टल से 3 फायर कर दिए। जिनमें से 1 गोलियां सुखचैन सिंह को लगी। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा भी हमलावार के आगे हाथ जोड़ रहा है।
पहली पत्नी ने किया सुसाइड
वहीं सुखचैन की पत्नी ने बताया कि जब हथियार अटक गया तो आरोपी घर से फरार हो गए। सुखचैन की पत्नी ने बताया कि वे उनकी दूसरी पत्नी हैं और उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था। मृतक पत्नी के मायका पक्ष की तरफ से FIR भी करवाई गई थी और मामला कोर्ट में चला था। उनके दो बच्चे हैं, जो सुखचैन के साथ ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि तकरीबन 5 महीने पहले उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी।
सुखबीर सिंह बादल ने कही यह बात
सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है, पंजाब के मौजूदा हालात देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है, आज सुबह श्री अमृतसर साहिब के दबुर्जी में एनआरआई सुखचैन सिन के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मां अपने बेटे को बचाने के लिए और मासूम बच्चा अपने पिता को बचाने के लिए हाथ जोड़ रहा थे ।