जालंधर में नगर निगम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीसरी मंजिल पर स्थित तहबाजारी शाखा के कमरे कि डाउन सीलिंग गिर गई। गनीमन रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना कि सूचना मिलते ही सुपरिंटेंड अश्वनी गिल मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नुकसान से बचाव हुआ है, लेकिन माली नुकसान हुआ है।
घटना के समय चल रहा था लंच टाइम
बता दें कि कमरा नंबर 88 की डाउन सीलिंग गिरी है। जिस समय ये घटना हुई उस समय लंच टाइम होने के चलते कोई भी निगम कर्मी मौके पर मौजूद नहीं था।
असिस्टेंट कमिश्नर ने दिए मरम्मत के निर्देश
इस बारे निगम असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर क़ो बताया गया है l इस सम्बन्ध में राजेश ने कहा कि सीलिंग गिरी थी कोई जानी नुकसान से बचाव रहा है l सम्बंधित टीम क़ो इस बारे बताते हुए तुरंत मरम्मत क़े निर्देश दिए गए है l