जालंधर नगर निगम दफ्तर के बाहर लगे राष्ट्रीय ध्वज पिछले काफी दिनों से फटा हुआ है l तिंरगा फटने से शहर में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि शहर के बीचो-बीच नगर निगम पड़ता है। भारी संख्या में लोग अपना काम करवाने के लिए नगर निगम पहुंचते हैं पर हैरानी वाली बात यह है कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उनकी दुकान पास में ही है और वह काफी दिनों से देख रहे थे कि फटे हुए तिरंगे को किसी ने नहीं बदला और न ही किसी अधिकारी ने देखा। देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हर एक नागरिक करता है और यहां तक की बच्चे भी देखकर कहते हैं कि हमारा तिंरगा फट गया है।
लोगों ने कहा कि तिरंगे को संभालने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए। अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो तुरंत उसे बदल देना चाहिए ताकि किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे।