jalandhar News जालंधर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। जहां एक तरफ अवैध कालोनियों में बन रहे मकानों पर मशीन चलाई जा रही है वहीं अवैध रूप से दुकानों को भी सील किया जा रहा है। वहीं निगम के अधिकारियों ने सुबह-सुबह शहर में 20 दुकानें को सील कर दिया।
सुबह तड़के शहर में चलाया सीलिंग अभियान
नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल और बिल्डिंग ब्रांच की प्रमुख एडीशन कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी और कर्मचारी कड़ाके की ठंड में सुबह तड़के शहर में निकले और उन्होंने खुरला किंगरा लेकर मैनब्रो चौक, फोल्हड़ीवाल तकअवैध दुकानों पर कार्रवाई कर डाली। वहीं निगम के अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण करना कानूनी अपराध है।जिसके कारण नोटिस जारी कर पहले चेतावनी दी जाती है और बाद में बनती कार्रवाई की जाती है।
एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में की गई कार्रवाई के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में 20 दुकानों को सील किया गया l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर आदित्य उपलल,एडिशनल कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर जालंधर कैंट हलके के क्षेत्र में पड़ते खुरला केंद्र क्षेत्र में साई मंदिर के पास बन रही चार दुकानों, बैंक कॉलोनी में 8 दुकान, बैंक एंक्लेव में तीन दुकाने, भाई बन्नो जी नगर में एक दुकान, मैनब्रो चौक के पास बन रही एक अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवाया गया है l jalandhar News