जालंधर नगर निगम के मुलाजिमों ने अपनी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रखी। मुलाजिमों ने कामकाज ठप करके निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी कीl
निगम सफाई मजदूर यूनियन के सनी सहोता बताया कि निगम कमिश्नर ने कल भरोसा दिलाया था कि शाम तक सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी। लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद निगम ने एक भी मांग पूरी नहीं की है। जिस कारण हम दूसरे दिन भी काम बंद कर हड़ताल करने पर मजबूर हुए हैं।
अफसरशाही के कारण ये हाल
उन्होंने आगे कहा कि शहर के जो मौजूदा हाल हैं वह निगम की खराब अफसरशाही के कारण हैं। निगम मैनेजमेंट ने पहले हम से मांगें पूरी करने का वादा किया था और उसके बाद फिर अब मुकर रही है। जिस कारण मजबूरन हमें ये फैसला लेना पड़ा। अगर हमारी मांगें नहीं मानते तो कल निगम का पुतला फूकेंगे।
मुलाजिमों की मुख्य मांगें
ग्रेड 4 मुलाजिमों की सेनेटरी सुपरवाइजर पद पर तैनाती की जाए, लंबे समय से एक ही सीट पर काम कर रहे हेल्थ ब्रांच के बिल क्लर्कों का ट्रांसफर किया जाए, अधिकारियों कर्मचारियों की तरह ग्रेड 4 कर्मियों का वेतन भी ऑनलाइन किया जाए, वर्कशॉप में हेल्थ ब्रांच के वाहनों को तेल देने को सेनेटरी इंस्पेक्टर्स की रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाई जाए, जेसीबी ऑपरेटर आउट सोर्स पर काम करने वाले कर्मियों को डीसी रेट दिया जाए, दर्जा चार कर्मचारियों को ड्राइवर पद पर नियुक्त किया जाए, हेल्थ ब्रांच में चल रही लॉग बुक का वैरिफिकेशन सफाई इंस्पेक्टर से करवाया जाए।