खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के लोगों को आज झटका लग सकता है। पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्सरसाइज ड्यूटी बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर एक्सरसाइज ड्यूटी बढ़ाने की जानकारी दी है। ऐसे में यह एक्सरसाइज ड्यूटी आम लोगों की जेब का खर्चा बढ़ा देगी। यह एक्सरसाइज ड्यूटी इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम कम होने के कारण लगाई गई है। कम दाम होने के कारण सरकार ने पेट्रोलियम कंपनी जैसे कि भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर लगने वाली एक्सरसाइज ड्यूटी को प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ा दी है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि देश में ऑयल कंपनी पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। अब जो वर्तमान रेट हैं उसकी कीमत में लोगों की पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति रहती है।

कच्चे तेल के दाम हुए कम
इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दाम 15% तक कम हुए हैं। ऐसे में इंटरनेशनल मार्केट में 1 बैरल कच्चे तेल की कीमत 63.34 डॉलर है जो काफी निचले स्तर पर है। ऐसे में सरकार ने देश के अंदर पेट्रोल डीजल सप्लाई करने वाली कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ गया है। ऐसे में इसको देखते हुए सरकार ने अपनी कमाई में इजाफा करने के लिए फैसला करते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये बढ़ा दिए हैं।
आम आदमी पर नहीं होगा असर
पेट्रोल-डीजल पर बढ़ने वाली एक्साइज ड्यूटी मंगलवार 8 अप्रैल यानी की कल से होगी। इसका सीधा असर अभी फिलहाल तेल कंपनियों पर ही होगा। अब देखना यह है कि कंपनियां इसको अपने मुनाफे से पूरा करेंगी या फिर आम आदमियों से इसकी वसूली करेगी। यदि तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाएंगी तो इसका असर आम आदमी की जेब पर भी होगा हालांकि अभी मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए ट्वीट में यह बताया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ाव नहीं होगा। आज सिर्फ उत्पाद शुल्क दरों में ही बढ़ोतरी होगी।