तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन सब का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी।केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) को मंजूरी दी है। यह फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है। सरकार का कहना है कि एमएसपी में बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना और कृषि क्षेत्र को अधिक लाभदायक बनाना है। वहीं अब इसी को लेकर किसान नेताओं ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉनफ्रेंस की और कहा कि हमारी मांग MSP की कानूनी गारंटी की।
केंद्र सरकार ने किसानों की 14 फसलों पर MSP को दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) को मंजूरी दी है। यह फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है। सरकार का कहना है कि एमएसपी में बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना और कृषि क्षेत्र को अधिक लाभदायक बनाना है।
पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौ'त
कपूरथला के अर्बन एस्टेट में देर रात सब इंस्पेक्टर की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में सब इंस्पेक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों ने तुरंत फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जख्मी हालत में सब इंस्पेक्टर को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में तेज आंधी के कारण लोहे का गेट गिरने से व्यक्ति की मौ'त
लुधियाना में तेज आंधी के कारण ऊपर लोहे का भारी गेट गिर गया। गेट गिरने के कारण व्यक्ति की नीचे दबने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर उपचुनाव : भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने भरा नामांकन पत्र
जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने से पहले शीतल अंगुराल ने वेस्ट हलके में रोड शो निकाला। पढ़ें पूरी खबर
NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा, छात्र ने कबूल किया एक दिन पहले पेपर मिला
NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा हुआ है। नीट पेपर के बाद पकड़े गए अभ्यार्थी ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले उसे नीट का पेपर मिल गया था। जो उस पेपर में था वहीं दूसरे दिन परीक्षा में आया। पढ़ें पूरी खबर
Model Town मोबाइल मार्किट 3 दिनों के लिए रहेगी बंद
पंजाब में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जालंधर मॉडल टाउन मोबाइल मार्किट एसोसिएशन ने 3 दिनों तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। मोबाइल मार्किट 28 से लेकर 30 जून तक बंद रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन सब का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर