केंद्र सरकार ने 5वीं बार फिर किासनों को मीटिंग का न्यौता दिया है। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स पर किसान नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया है और कहा कि हमें शांति बनाए रखना जरुरी है। उनका यह ट्वीट उस समय आया है जब किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है।
अर्जुन मुंडा ने किया यह ट्वीट
सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाए रखना जरूरी है।
हमारी या तो मांगे पूरी होंगी या फिर लाशे जाएंगी
दिल्ली कूच से पहले सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम एक साथ आगे जाएंगे और हम आगे बढ़ेंगे। हमारी या तो मांगे पूरी होंगी या फिर हमारी लाशे जाएंगी। हम अपनी सभी मांगे मनवा कर ही वापिस जाएंगे। आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें।
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हरियाणा सरकार
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार की याचिका पर फौरन सुनवाई से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से भी कहा, उन्होंने किसानों को इकट्ठा होने से क्यों नहीं रोका। सब इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। इसके बाद हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है।