गुड मॉर्निंग जी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं उनकी कार की एक्सीडेंट भी हो गया। जिसमें उनको चोट आई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को 30 जनवरी को चुनाव करवाने का आदेश दिया है।
आज के इवेंट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। आज मैक्रों और मोदी जयपुर में आमेर किला, हवा महल और जंतर-मंतर जाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद में होगा।
पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा केस में फैसला आज:गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने पर है विवाद; हाईकोर्ट में भी होगी सुनवाई
देश की खबरें
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ा भक्तों का सैलाब
प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पुलिस बैरिकेड तोड़कर मंदिर पहुंचे। इस बेकाबू भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट में ममता बैनर्जी के सिर में चोटें लगी है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान से एक मीटिंग में शामिल होकर वापिस लौट रही थी। पढ़ें पूरी खबर
किसान नेता राकेश टिकैत ने किया भारत बंद का ऐलान
किसान नेता राकेट टिकैत ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। उन्होंने किसानों से खेत में काम न करने, अपनी दुकानों को बंद रखने की अपील की है। बंद वाले दिन MSP, नौकरी, अग्निवीर से लेकर पेंशन जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
ठंड के कारण फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टियां
हरियाणा में पड़ रही भीषण ठंड के कारण सरकार ने पहली से 5वीं कक्षा की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब 27 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां रहेंगी। यह फैसला सर्दी और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
ममता बैनर्जी भी अकेले लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस ने हमारे सभी प्रस्ताव ठुकराए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर लिया है। ममता बैनर्जी ने कहा कि हमारा प्रस्ताव नहीं माना गया और न ही कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में यात्रा के लिए हमें निमंत्रण दिया और न ही इसकी कोई जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
30 जनवरी को होंगे चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन, हाईकोर्ट ने दिए आदेश
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन से कहा कि चुनाव निरपक्ष तरीके से सुबह 10 बजे से शुरू होने चाहिए। वोटिंग के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, CM भगवंत मान का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना जेल बर्थडे पार्टी केस में दो डिप्टी जेल सुपरिन्टेंडेंट अरेस्ट
पंजाब के लुधियाना केन्द्रीय जेल में बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवा कर कैदियों को सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आरोप में पुलिस ने जेल के 2 डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट को अरेस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर
श्री मुक्तसर साहिब में भयानक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के तहत आते गांव कोटली देवन के मेन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। दो ने मौके पर पर दम तोड़ दिया जबकि एक ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ा। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका में पंजाबी नौजवान की सड़क हादसे में मौत
नौकरी की तलास में अमेरिका गए पंजाबी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई जो बटाला का रहने वाला था। मृतक गुरविंदर की 2 छोटी बेटियां भी है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 12:12 से 12:54 रहेगा। राहुकाल दोपहर 13:52 से 15:11 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा और आप बड़े सदस्यों की बात का पूरा सम्मान करें। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। जन कल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप सबको जोड़कर चलेंगे। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी और आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको बड़ों से बातचीत करते समय वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको महत्वपूर्ण मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कामकाज पर पूरा फोकस बनाए रखें। यदि किसी कानूनी मामले में आपसे गलती हुई, तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ अच्छी नीतियों को अपना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी आज कुछ प्रियजनों से भेंट होगी। सरकारी कामों में आपको ढील देने से बचना होगा। आपको किसी पुरानी योजना से अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। व्यवसाय में योजनाएं गति पकड़ सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है और आप सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपकी आय में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपके कुछ नए अवरोध होंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लापरवाही से किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग और समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कामकाज में आप स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके व्यक्तिगत प्रयास आज रंग लाएंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को लेकर सावधान रहना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को आसानी से कर पाएंगे और आपने यदि अति उत्साहित होकर किसी काम को किया, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। किसी नए काम की पहल करने में समस्या हो सकती हैं। आप अपने कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। अपने बढ़ते हुए खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे। कामकाज में आप अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते निभाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। कुछ नए संबंध आप आसानी से स्थापित कर पाएंगे। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। कारोबार में आ रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। कुछ प्रियजनों से आपकी मुलाकात हो सकती है, जो अच्छी रहेगी।