पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं उनकी कार की एक्सीडेंट भी हो गया। जिसमें उनको चोट आई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को 30 जनवरी को चुनाव करवाने का आदेश दिया है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट में ममता बैनर्जी के सिर में चोटें लगी है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान से एक मीटिंग में शामिल होकर वापिस लौट रही थी। पढ़ें पूरी खबर
किसान नेता राकेश टिकैत ने किया भारत बंद का ऐलान
किसान नेता राकेट टिकैत ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। उन्होंने किसानों से खेत में काम न करने, अपनी दुकानों को बंद रखने की अपील की है। बंद वाले दिन MSP, नौकरी, अग्निवीर से लेकर पेंशन जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
ठंड के कारण फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टियां
हरियाणा में पड़ रही भीषण ठंड के कारण सरकार ने पहली से 5वीं कक्षा की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब 27 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां रहेंगी। यह फैसला सर्दी और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
ममता बैनर्जी भी अकेले लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस ने हमारे सभी प्रस्ताव ठुकराए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर लिया है। ममता बैनर्जी ने कहा कि हमारा प्रस्ताव नहीं माना गया और न ही कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में यात्रा के लिए हमें निमंत्रण दिया और न ही इसकी कोई जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
30 जनवरी को होंगे चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन, हाईकोर्ट ने दिए आदेश
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन से कहा कि चुनाव निरपक्ष तरीके से सुबह 10 बजे से शुरू होने चाहिए। वोटिंग के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, CM भगवंत मान का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर