किसान नेता राकेट टिकैत ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। उन्होंने किसानों से खेत में काम न करने, अपनी दुकानों को बंद रखने की अपील की है। राकेश टिकैत ने भारत बंद को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन MSP, नौकरी, अग्निवीर से लेकर पेंशन जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।
क्या बोले राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत बंद को लेकर सयुंत किसान मौर्चा के साथ और भी बहुत सारी यूनियन शामिल है। टिकैत ने आगे कहा कि किसान 16 फरवरी के दिन अपने खेतों में न जाएं न ही उस दिन कोई काम करे । उन्होंने कहा कि इस दिन को अमावस्या के रूप में देखें। अमावस्या जब होती थी तो हम एक दिन काम नहीं करते थे। 16 फरवरी किसान के लिए अमावस्या ही है। एग्रीकल्चर हड़ताल देश में रखें तो इससे एक बड़ा मैसेज जाएगा।
इन मुद्दों को लेकर भारत बंद का ऐलान
टिकैत ने दुकानदारों से अपील की है कि वह दुकान न खोलें। एक दिन किसान और मजदूर के नाम, इसमें बेरोजगारी, पेंशन जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी दुकानदारों और किसानों से अपील है कि 16 फरवरी को खरीददारी न करें। मुद्दों के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, पेंशन, अग्निवीर,बेरोजगारी का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स से भी कहा है कि एक दिन के लिए बंद रखें।
इससे पहले ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के एक संयुक्त मंच ने बयान जारी कर 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की थी। इन संगठनों ने एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी, अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने और उन पर मामला दर्ज करने, छोटे और मध्यम किसान परिवारों का लोन माफ करने और श्रमिकों के लिए 26,000 रुपये प्रति माह न्यूनतम मजदूरी की मांग की है।