गुड मॉर्निंग जी। 16 फरवरी को भारत बंद का समर्थन करते हुए पंजाब में चक्का जाम रहेगा। वहीं रेलवे ने भी ट्रेन के रूटों में बदलाव किया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन को पंजाब स्पोंसर्ड बताया है। पंजाब में इंटरनेट बंद करने के लेकर सीएम भगवंत मान ने केंद्र से आपत्ति जताई है।
देश-दुनिया की खबरें
चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जनता को जानने का पूरा हक है कि चुनाव का पैसा कहा से आ रहा है कहा जा रहा हैं। पढ़ें पूरी खबर
रेलवे ने ट्रेनों का रुट किया डायवर्ट, ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
रेलवे ने किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर दिया हैं। तो वहीं कुछ ट्रेनों का रिशिड्यूल किया है। इसकी लिस्ट जारी करके रेलवे ने लोगों को जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा के सीएम ने किसान आंदोलन को पंजाब सरकार स्पोंसर्ड बताया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि ये आंदोलन पंजाब सरकार ने स्पोंसर्ड किया है। पीएम नरेंद्र मोदी का ग्राफ नीचे लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका में रैली के दौरान चली अंधाधुध गोलियां, बच्चों समेत 21 जख्मी
अमेरिका के कैंसस में सुबह-सुबह एक रैली के दौरान अंधाधुंध गोलियां चली हैं। इस गोलीबारी में बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
पंजाब में आज चक्का जाम, जानें क्या-क्या बंद होगा
भारत बंद को ध्यान में रखते हुए पंजाब में PRTC और पनबस ने बसें न चलाने का फैसला किया है। वहीं लुधियाना में पेट्रोल पंप की एसोसिशन ने भी पेट्रोल पंप 4 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में साढ़े 3 लाख रुपए और गहने की चोरी
कपूरथला में वीरवार अर्बन एस्टेट में घर में घुसकर लाखों रुपए और गहने चोरी करके फरार हो गए। इतना ही नहीं चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर में दो गुटों में गैंगवार, एक व्यक्ति को लगी गोली
होशियारपुर में दो गुटों के बीच गैंगवार हुई है। जिसमें दोनों तरफ से गोलियां चली हैं। इस दौरान गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में चाइना डोर के कारण 14 साल के बच्चे का गला कटा
जालंधर में चाइना डोर के कारण 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त जख्मी हो गया है।। मृतक की पहचान जयवीर सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
इंटरनेट को लेकर पंजाब-केंद्र आमने-सामने
जाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करवाने के कारण एक बार फिर पंजाब और केंद्र आमने सामने आ गए हैं। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इंटरनेट बंद करने की बात पर आपत्ति जताई है। पढ़ें पूरी खबर
गुरदासपुर में ASI की पत्नी से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार
गुरदासपुर में एएसआई की पत्नी से नकाबपोश लुटेरे पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार, लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने नकाब पहन रखा था। वहीं पर्स में करीब 4 हज़ार रुपए और एक मोबाइल फोन था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कई इलाकों में इंटरनेट बंद
पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इंटरनेट बंद करने का यह आदेश केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में बढ़ेगी पेट्रोल-डीज़ल की किल्लत
पंजाब में पेट्रोल पंप डीलर्स की तरफ से नो परचेस डे रखा गया है। इसके मुताबिक पेट्रोल पंप के डीलर्स आज राज्य में कंपनियों से तेल नहीं खरीदेंगे। यह ऐलान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिशन पंजाब ने किया है। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में Axis Bank मैनेजर ने किया करोड़ों रुपए का फ्रॉड
मोहाली में एक्सिस बैंक मैनेजर करोड़ों रुपए का घोटाला करके फरार हो गया है। पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है जो पठानकोट का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ में फलों और सब्जियों के बढ़े दाम, पंजाब में रोकी जाएंगी ट्रेनें
किसान आंदोलन के कारण मंडी में सब्जियों की आवक भी प्रभावित होने लगी है। स्थिति यह है कि समय पर सब्जियां न पहुंचने से दाम में तेजी आने लगी है। तीन दिन पहले तक सब्जियों के जो भाव थे उसमें डेढ़ गुना की बढ़ोतरी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
शुक्रवार,16 फरवरी 2024 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और ब्रह्मा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:13 से 12:57 तक रहेगा। राहुकाल 11:12 से 12:35 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और संतान के करियर में एक अच्छा उछाल आएगा। आपके घर परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको श्रेष्ठजनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रशासनिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बिजनेस में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपका व्यापार गति पकड़ेगा। आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कामों की अधिकारी तारीफ करेंगे, जिसके कारण आपका प्रमोशन भी हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिसमें आपको ढील देने से बचना होगा। आप अपने कामों को अनदेखा न करें और संतान से यदि आपने कोई वादा किया था, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही समस्या आपको परेशान करेंगी। साझेदारी में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की है, तो आप उसमें पार्टनर की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं। आपका किसी भूमि या भवन आदि को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी तर्क-वितर्क में पड़ने से बचना होगा। यदि अपने भावुकता में कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपकी कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी बुद्धि से काफी सारी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने निजी मामलों में धैर्य से काम लेना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है। माता-पिता से आप अपनी कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपका सामाजिक गतिविधियों पर पूरा फोकस रहेगा। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनों से संबंधों को बेहतर बनाए रखना होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा और आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।