पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करवाने के कारण एक बार फिर पंजाब और केंद्र आमने सामने आ गए हैं। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इंटरनेट बंद करने की बात पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही इस सेवा को तुरंत बहाल करने की मांग की है।
सीएम मान ने केंद्र से जताई आपत्ति
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि केंद्र की तरफ से पंजाब के जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करना गलत है। हालांकि मामले में केंद्र सरकार को आपत्ति दर्ज करवाई गई है। वहीं सीएम भगवंत मान ने खुद इस चीज का संज्ञान भी लिया है।
इन जगहों पर इंटरनेट प्रभावित
दरअसल, पटियाला जिले में शत्रुना, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुई थी। संगरूर जिले में खनौरी, मूनक, लेहरा, सुनाम और छाजली पुलिस स्टेशनों में भी इंटरनेट बंद किया गया था।
गृह मंत्रालय ने जारी किया है ऑर्डर
पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि गृह मंत्रालय द्वारा 12 फरवरी को एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें तीन जिलों के विशिष्ट पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में 12 फरवरी से 16 फरवरी के बीच इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया गया था।