ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार बारिश होने के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं ब्यास नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण किसानों की चिंता बढ़ते ही जा रही है। वहीं अब कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में एक बांध टूट गया है। जिस कारण किसानों में दहशत का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर लोधी के आहली कलां गांव में एडवांस आरजी बांध टूट गया है। बांध के टूटने के बाद तुरंत वहां पर किसानों ने उसे जोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं। 2 साल पहले ही भी बांध टूट गया था, जिस कारण किसानों की हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई थी।