हरियाणा में करीब 2 दिन तक इंटरनेट बंद रहेगा। यह फैसला भिवानी में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड के कारण लिया गया है। जिसके कारण भिवानी और चरखी दादरी में सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। आज लेडी टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार होना था , लेकिन अब ग्रामीणों ने इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार न करने का फैसला लिया है।
सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर अफवाहें और भड़काऊ सामग्री फैलने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुच सकता है और शांति भंग होने का खतरा है।
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
साथ ही आदेश में साफ किया गया है कि वॉयस कॉल, व्यक्तिगत एसएमएस, बैंकिंग सेवाएं, मोबाइल रिचार्ज, ब्रॉडबैंड और लीज़लाइन इंटरनेट चालू रहेंगे, ताकि आम लोगों की जरूरी सुविधाओं और आर्थिक गतिविधियों पर असर न पड़े। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जाने क्या है लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड
हरियाणा के भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय महिला शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को अचानक लापता हो गई। वह प्ले-स्कूल में पढ़ाती थी और उसी दिन उसने नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने की बात कहकर घर से निकली थी , जिसके बाद 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेत में उसका शव मिला, गर्दन भी कटी हुई थी, जिससे पता लग रहा था कि उसकी हत्या हुई थी। लेकिन पुलिस के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में मनीषा की मौत की वजह कीटनाशक का सेवन बताया गया।
पुलिस जानबूझकर हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश कर रही
पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पोस्टमार्टम में कीटनाशक (जहर) मिला और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। पुलिस ने लिखा कि हैंडराइटिंग मनीषा की ही है, और मामले को आत्महत्या बताने की कोशिश की गई है । हालांकि दूसरी तरफ परिवार और ग्रामीण को यह झूठ लगा रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश कर रही है ।