ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के कुछ इलाकों में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं बाकी के जिलों में यैलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पठानकोट में चक्की पुल बारिश से रेलवे ब्रिज को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुल से ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है।
डैम से पानी छोड़े जाने के कारण हालात खराब
रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब में हालात खराब होते जा रहे हैं। हालांकि अभी सतलुज का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। तरनतारन, फिरोजपुर व फाजिल्का इलाकों में हरिके हैडवर्क्स से छोड़े गए पानी का असर देखने को मिला है। सबसे ज्यादा इसका पठानकोट में देखने को मिल रहा है। वहीं गुरदासपुर में 7 गांवों का संपर्क भारत से टूट गया है।
आज भी पंजाब में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी पंजाब के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्य में सामान्य से अधिक बारिश के आसार बने हुए हैं।
जालंधर, अमृतसर, पठानकोट में स्कूलों की छुट्टियां
जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट व गुरदासपुर जिलों और अमृतसर के अजनाला व रईया ब्लॉक के स्कूलों में आज छुट्टी है। जबकि, फाजिल्का के बाढ़ ग्रस्त 20 के करीब गांवों के स्कूल अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं।