ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सूबे में दरिया उफान पर हैं। बांधों का जलस्तर खतरे के निशान की तरफ बढ़ता जा रहा है। लोगों को दिक्कतों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं होशियारपुर भंगी चौं में पानी आने के कारण प्रशासन की ओर से लोगों को दूर रहने की अपील की जा रही है। पर बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से गुजर रहे हैं।
इसकी तस्वीरें भी सामने आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि 2 साईकिल सवार अपनी जान खतरे में डालकर पानी में होकर काम के लिए जा रहे हैं। वहीं फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे सीमावर्ती गांव टेंडी वाला में बाढ़ आ गई। सभी घर पानी की चपेट में आ गए हैं।
जिला प्रशासन व सेहत विभाग की टीमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए गांव में पहुंची। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजविंदर कौर ने कहा कि उन्होंने इमरजेंसी के तौर पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एंबुलेंस मंगवाई हैं। जरूरत पड़ने पर और भी वाहन मंगवाए जा रहे हैं। लोगों को गांव से सुरक्षित जगह पर पहुंचा जा रहा है। गांव में पानी प्रवेश करना शुरू कर गया है। स्थिति गंभीर होती जा रही है।