होशियारपुर में बीते दिनों 2 कार में सवार कुछ युवक पंजाब रोडवेज की बस के सामने चलती गाड़ी में भंगड़ा करने लगे। ड्राइवर के बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी वह हटे नहीं और बस को आगने नहीं जाने दिया। वहीं बस में बैठे एक व्यक्ति ने इस घटना को अपने फोन में कैद कर लिया और पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी को पकड़ा और उन पर कार्रवाई की जा रही है।
रात साढ़े 11 बजे की है घटना
घटना के बारे में पुलिस अधिकारी सुभाष भगत ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे बस सवारियों को लेकर जा रही थी। जिसमें महिलाएं ज्यादा थीं। स्कॉर्पियो और एक दूसरी कार में मौजूद युवक शादी से आ रहे थे। इन्होंने शराब पी रखी थी और बस के आगे अपनी गाड़ी लगाई हुई थी और बेहद धीमी गति से चला रहे थे।
रास्ता न देने पर महिलाएं डरीं
उन्होंने आगे बताया कि बस ड्राइवर ने बार-बार हार्न बजाया और कहा कि बस में महिला सवारियां हैं और उन्हें टाइम पर उनकी मंजिल पर पहुंचाना है। पर वह सभी गाड़ी में बैठकर भंगड़ा डाल रहे थे। दोनों कभी एक साथ गाड़ी चला रहे थे तो कभी आगे और कभी पीछे। जिससे बस में बैठी महिलाएं डर गईं।
दूसरी गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा
पुलिस अधिकारी सुभाष भगत ने आगे बताया कि हमने एक गाड़ी को ट्रेस करके पकड़ लिया पर दूसरी अभी नहीं पकड़ पाए हैं। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं, पर वह कुछ बता नहीं रहे हैं। पर हमारी टीम इस मामले में दूसरी गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।