ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू के डोडा में बादल फटने से भीषण तबाही मच गई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण 10 से ज्यादा घर इसके चपेट में आ गए हैं। बादल फटने के बाद तुरंत रेस्क्यू फोर्स की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है। इससे पहले भी जम्मू में बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहले कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना देखने को मिली है। जिस कारण लोगों के घर पूरी तरह से तबाह हो गए थे ।