खबरिस्तान नेटवर्क: भारत में अब डिजिटल सेवाएं और भी तेज होने वाली हैं। एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेगी। हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टारलिंक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। स्टारलिंक के वरिष्ठ अधिकारी वाइस प्रेजिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रयान गुडनाइट इस दौरान मौजूद रहे। इस मीटिंग में कंपनी की भारत में निवेश योजनाओं और मौजूदा साझेदारियों पर विस्तार के साथ चर्चा भी हुई।
एलन मस्क ने दिया सिग्नल
जल्द ही भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मिलने लगेगी। एलन मस्क को अब एक और देश का लाइसेंस मिल गया है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने ट्वीटर पर शेयर करके दी है। मस्क ने अपने ट्विटर पर कंफर्म किया है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरु होने से यूजर्स बिना किसी मोबाइल नेटवर्क भी इंटरनेस सर्विस और कॉलिंग को एक्सपीरिंयस कर पाएंगे। पिछले दिनों स्टारलिंक ने भारत के पड़ोसी देश भूटान में भी अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च की थी।
इस तरह मिलेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस कंपनी की स्पेस एक्स के जरिए मिलती है। इसके लिए ग्राउंड टर्मिनल भी लगाए जाते हैं जिसके जरिए घरों तक इंटरनेट भी पहुंचाया जाता है। स्टारलिंक अपने सैटेलाइट इंटरनेट को लोगों के घरों में पहुंचाने के लिए ग्राउंड टर्मिनल या रिसीवर लगता है। सैटेलाइट से इंटरनेट की बीम इस टर्मिनल पर आती है और इससे लगी वायर के जरिए घरों में पहुंचाई जाती है। इसका अर्थ यह है कि कहीं भी स्टारलिंक का ग्राउंड रिसीवर लगाकर सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है।