ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड के चमोली में देर रात एक भयंकर हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग शादी समारोह से वापिस आ रहे थे। भारी बारिश और आंधी के कारण कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और ये दुखद हादसा हो गया। ये घटना शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे की है।
बारात की गाड़ी हुई हादसे का शिकार
बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में बारात की कार खाई में गिर गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शादी वाले घर में इसकी सूचना मिलते ही मातम छा गया। इस हादसे का पता तब चल जब बारात की गाड़ियों में से एक गाड़ी गायब हुई। जब इसकी खोजबीन की गई तो परिजनों को हादसे का पता लगा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
कार में सवार पांचों की हुई मौत
बता दें कि कार में 5 लोग सवार थे, सभी की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश और अंधेरे के कारण बचावकार्य में काफी मुश्किलें आई। कार कई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी। जिससे शवों को निकालने में काफी वक्त लग गया। आज शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
अगले तीन दिनों की छुट्टी
चमोली में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने लोगों से बाहर न निकलने के लिए आग्रह किया है। वहीं जिला के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुए सड़क हादसे पर शोक जताया है। साथ ही मृतकों के परिवारों को आवश्यक सहायता पहुँचने के निर्देश दिए हैं।